Visitors have accessed this post 695 times.
हाथरस : पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आगामी मतगणना की तैयारियों एवं कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर समीक्षा की गयी । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रूचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी यातायात/ऑफिस शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रहम सिंह, क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ सुरेन्द्र सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविन्द कुमार, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक अभिसूचना इकाई व समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे । इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रधान प्रत्याशियों व अन्य प्रत्याशियों को अवगत करा दिया जाए कि मतगणना के समय मतगणना स्थल पर जिन एजेंटो की ड्यूटी लगी है सिर्फ उन्ही को मतगणना स्थल में प्रवेश करने दिया जायेगा तथा उनके अतिरिक्त किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश नही करने दिया जायेगा । तथा मतगणना के दिन जो भी मतगणना एजेंट या प्रत्याशी मतगणना स्थल पर आएंगे उन सभी को प्रशासन द्वारा पास दिया जा रहा है । पास के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा । प्रशासन द्वारा दिया गया अपना पास तथा परिचय पत्र साथ लेकर आना है । जिन एजेटों के पास परिचय पत्र होगे सिर्फ उन्ही को मतगणना स्थल में प्रवेश करने दिया जायेगा । इसके साथ ही यह भी अवगत करा दिया जाये कि शासन एवं चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश है कि मतगणना के समय कोई भी प्रत्याशी किसा भी प्रकार का विजय जुलूस नही निकालेगा, जो भी प्रत्याशी शासन एवं चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । साथ ही मतगणना स्थल के आस पास ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी लगातार सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया ।इसी क्रम में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सभी को यह भी अवगत करा दिया जाए कि दिनांक 04.05.2021 (मंगलवार) की सुबह 07.00 बजे तक तक जनपद में साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा । सभी कोरोना कर्फ्यू का पूर्ण रूप से पालन करेगें तथा कोई भी प्रत्याशी अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नही निकलेगा । जो भी प्रत्याशी कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाया जाएगा उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी । इसी क्रम में आगामी मतगणना के दृष्टिगत मतगणना स्थल पर बैरीकेंटिंग, बिजली, पानी, साफ-सफाई, सैनेटाइजेशन, एनाउंसमेंट के लिए स्पीकर आदि की व्यवस्था, वाहनों के खडे करने हेतु पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को मतगणना के दौरान व मतगणना के उपरान्त सतर्क दृष्टि बनाये रखे तथा कोविड-19 के तहत जारी साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू का पूर्णतः पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया । मतगणना प्रक्रिया के दौरान मतगणना केन्द्र के अन्दर व बाहर किसी भी दशा में भीड़ एकत्रित न होने देने तथा किसी भी प्रकार का विजय जुलूस आदि न निकलने देने हेतु निर्देशित किया गया ।इसी क्रम में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि मतगणना ड्यूटी में लगने वाले सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मुस्तैद रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें । मतगणना स्थल के अन्दर व बाहर भीडभाड बिल्कुल भी एकत्रित न होने दे तथा सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुये पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करे । सभी अधिकारियो के नम्बर अपने पास रखने हेतु अवगत कराया गया तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियो को सूचित करें । कोविड –19 से बचाव हेतु सैनेटाइजर, मास्क तथा प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु विटामिन सी टेबलेट आदि का नियमित रूप से सेवन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने एवं अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।इसी क्रम में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि #COVID-19 महामारी के बढते संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में लागू कोरोना कर्फ्यू का कडाई से पालन कराया जाए । बिना मास्क बाहर घूमने वाले एवं वाहनो पर बिना मास्क के चल रहे व्यक्तियों के विरूद्ध कोविड महामारी अधिनियम में प्रभावी कार्यवाही की जाए । चैकिंग के दौरान महिलाओं एवं बुजुर्गों को अकारण परेशान न किया जाये तथा चैकिंग के दौरान किसी भी जनमानस के साथ अभद्रता न की जाये तथा चैक किये जाने वाले व्यक्ति से सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान अवश्य रखा जाये । पुलिस अधीक्षक द्वारा दुपहिया वाहन पर तीन सवारी के सम्बंध में भी कड़ाई से चेकिंग करने हेतु भी सभी को निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के पाया जाए उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाए ।
सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारियों को अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारीगणों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने एवं सभी को अपने अपने परिवार का टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही सभी को बताया गया कि जिन थानों/शाखाओं में कोविड बचाव सम्बन्धी सामान मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर आदि की आवश्यकता हो वह पुलिस लाईन से प्राप्त कर लें । इसी क्रम में प्रतिसार निरीक्षक एवं स्टोर मोहरिर्र को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु स्टोर में रखे हुए सभी सामान समय से सभी थानों, शाखाओं, कार्यालयों, गार्द, स्टॉन्ग रूम आदि में तैनात पुलिसकर्मियों को वितरित कराते रहे ।
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी पढ़े : दूध में घी डालकर पीने से होंगे यह फायदे
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप