Visitors have accessed this post 528 times.

जलेसर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गणेशपुर की मौजूदा ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि को गांव के ही ट्रांसफार्मर चोरों ने घर में घुस कर दी जान से मारने की धमकी हल्ला मचाने पर भागे आरोपी कोतवाली में दी तहरीर, घटनाक्रम के संबंध में प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि वह मतगणना हेतु कोरोना की जांच कराने वह वह परिवार के अन्य सदस्य जलेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गए थे दोपहर में जब घर में महिलाएं अकेली थी उस दौरान देवेंद्र पुत्र महावीर एवं विक्रम पुत्र देवेंद्र जोकि ट्रांसफार्मर चोरी करने के आरोपी है और गत दिवस पुलिस द्वारा दबिश देकर उनके यहां से चोरी का तेल एवं अन्य उपकरण बरामद किए थे घर पर आए और महिलाओं को तमंचा दिखाकर धमकी देने लगे के शैलेंद्र के द्वारा चोरी में हमारा नाम लिखवाया है हम उसे देख लेंगे उसे जान से मार देंगे बचा सको तो बचा लेना उसी दौरान महिलाओं द्वारा हो हल्ला मचाए जाने पर उक्त दोनों आरोपी भागने में सफल हो गए घटना के संबंध में शैलेंद्र के द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दे दी गई है कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले के संबंध में जांच की जा रही है तदोपरांत में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।

रिपोर्ट : मोहित शर्मा

यह भी देखे : ऑनलाइन मोटर व्हीकल चालान को कैसे पता करें

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave