Visitors have accessed this post 669 times.
हाथरस : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लापरवाह अधिकारियो के साथ कड़ाई के रोज ही बयान देते है। लेकिन उत्तर के तमाम शहरो में बने कोविड कंट्रोल रूम में बैठे अफसर न फोन उठा रहे है, न ही मिल रहे है। अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस महामारी के दौर मे भाजपा सरकार का कोई भी तंत्र-मंत्र काम नही कर रहा है, लोग तडपकर मर रहे है। इस अमानवीय स्थिति में भी दवाओ, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और बेड़ आपूर्ति के बहाने कुछ लोग कालाबाजारी में जुट गए है। अव्यवस्था के लिए भाजपा सरकार ही पाप की भागी है। अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सरकार इस महामारी को अवसर में बदलने का कार्य धडल्ले से कर रही है। निजी अस्पतालो में महँगी दरो पर भर्ती हो रही है, ऑक्सीजन की भारी कमी है। सरकार ने जरूरतमंदों को भी सीधे बिक्री पर रोक लगाकर इस महामारी को और बढ़ावा दिया है। आवश्यक दवाएं और इजेक्सन अस्पतालो में उपलब्ध नही है, पर बाजारों में कालाबाजारी करने को उपलब्ध है। प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि ऑक्सीजन के अभाव व भर्ती न हो पाने से जो लोग मर गए उनकी अस्वाभाविक मौत के लिये किसी डी एम या एसपी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यवाही क्यों नही की । दिखावे के लिए सिर्फ बहाना है ये। भाजपा जिस अमानवीय चरित्र का परिचय दे रही है, जनता उसे कभी माफ नही करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए केवल अस्पतालो में आपूर्ति करने के आदेश देकर घरो में अपना इलाज कराने वाले लोगो को मौत के मुह में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि अस्पतालो में जगह नही है घर मे इलाज कराने वालों को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल नही रहा है। जिससे चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है। उन्होने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि जल्द से जल्द चिकित्सा व्यवस्था को सुधार किया जाए व मरीज की हरसंभव मदद की जाए। साथ ही उन्होंने सब लोगो से अपील करते हुए बताया कि ये समय बहुत डरावना है ऐसे समय में घबराने की आवश्यकता नही होती हिम्मत से काम लेना चाहिए। इस महामारी के गभीर समय मे सब लोगो को साथ आना चाहिए। व बहुत ही ज्यादा जरूरी काम होने पर घर से बाहर निकले मास्क लगाकर व बाहर निकलने पर 2 गज दूरी का विशेष ध्यान रखे। बार बार हाथों को सेनेटाइजर करते रहे। सब लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करे। जैसे हो इस लड़ाई को लड़कर कोरोना को हराना होगा।
इनपुट :- व्यूरो रिपोर्ट
यह भी पढ़े : आपके चेहरे को गर्मी के प्रकोप से बचायेगा यह खीरा पेस्ट
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप