Visitors have accessed this post 445 times.
हाथरस : किसानों की सुविधा के लिए मंडी के गल्ला व्यापार को जारी रखा जाए जिससे किसान अपनी उपज लाकर मंडी में बिक्री कर सके आढ़ती एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी से मांग की गई कि मंडी समिति परिसर में काविड के नियमों का पालन करते हुए कारोबार हो रहा है । शनिवार लॉकडाउन के दिन मंडी समिति का व्यापार सुचारू रूप से चलता रहे जिससे किसान अपनी उपज को सुगमता से मंडी समिति में लाकर बिक्री करें ऐसा ही निर्णय जिलाधिकारी अलीगढ़ द्वारा साप्ताहिक बंदी को छोड़कर व्यापार को चालू रखने के लिए दिया है व्यापारियों ने मांग की है कि शनिवार को भी गल्ला मंडी समिति का व्यापार जारी रहे जिससे किसान को किसी भी तरह की असुविधा ना रहे मांग करने वालों में महामंत्री उमाशंकर वार्ष्णेय, प्रवीन वार्ष्णेय, प्रमोद शर्मा, मदनलाल, राजेश वार्ष्णेय, संजय कुमार ,प्रवीन कोठारी ,अमित शर्मा, विनोद बौहरे आदि लोगों ने मांग की
इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ
यह भी पढ़े : सफर के दौरान कितनी शराब ले जा सकते हैं अपने साथ । हक़ की बात
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE