Visitors have accessed this post 775 times.
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज कल डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने’ को जज कर रही हैं। इस शो में हाल ही में माधुरी ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बात कही जिसे सुनकर सभी चौंक गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘माधुरी ने शो के दौरान कहा कि उनके बेटे उन्हें अहमियत ही नहीं देते’।
खबरों के मुताबिक शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस को अपनी मां को डेडिकेट किया जिसके बाद शो में मौजूद सभी लोग इमोशनल हो गए। परफॉर्मेंस देने के बाद उस कंटेस्टेंट ने कहा, ‘मुझे अपनी मां को नजरअंदाज और उनको अहमियत नहीं देने का पछतावा है।’
जिसके बाद माधुरी ने कहा, ‘कभी-कभी मेरे बेटे भी मुझे अहमियत नहीं देते हैं और मुझे उस वक्त बुरा लगता है जब मैं उन्हें बार-बार बुलाती रहती हूं, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती।’
माधुरी ने आगे कहा, ‘जब मैं छोटी थी तो मैं भी यही किया करती थी, लेकिन मैं मां हूं तो मुझे पता है कि ये कैसा लगता है। इस दुनिया में हर मां अपने बच्चों को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव होती हैं।’
Input soniya
यह भी पढ़े : Tha most Amazing tourist places in tha world
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp