Visitors have accessed this post 477 times.

हाथरस : पिछले वर्ष भी कोरोना का संकट रहा । इस साल भी कोरोना का संकट पिछले साल से इस बार बढ़कर है । नवरात्रि का समय चल रहा हैं और अबकी बार मंदिरों के कपाट खुले रहे है । चारो तरफ कोरोना के खौफ पर आस्था भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं । हालांकि, हाथरस शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में शासन की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुजारी से लेकर पुलिस तक लगी हुई है । आज नवरात्रि के सातवें दिन हाथरस शहर के मथुरा रोड स्थित बौहरे वाली देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखाई दी । श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच गए । बौहरेवाली देवी मंदिर के अलावा शहर के अन्य मन्दिरो में भक्तों अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी ।

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी पढ़े : अनोखे पंछी के अनोखे अंडे जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave