Visitors have accessed this post 1419 times.
बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ प्रभात कुमार ने 68500 शिक्षकों की भर्ती अगस्त में शुरू करने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव ने शनिवार को कहा कि लिखित परीक्षा का परिणाम अगस्त के पहले हफ्ते में निकाला जाए और इसके बाद भर्ती प्रकिया शुरू की जाए।
कार्यभार ग्रहण करने के तीसरे दिन वह विभागीय समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री की प्राथमिकता पर है। उन्होंने 12460 शिक्षक भर्ती में आ रही दिक्कतों और कोर्ट चल रहे मामले की भी पूरी जानकारी ली।
जुलाई में स्कूलों में पहुंच जाएं किताबें-यूनिफार्म
डा. कुमार ने निर्देश दिया कि जुलाई माह में यूनिफार्म और किताबें स्कूल में पहुंच जाएं। किताबों का पूरा सेट एक साथ बांटा जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि अभी यूनिफार्म का पैसा केंद्र सरकार ने जारी नहीं किया है, जबकि राज्य सरकार के बजट से गरीब लड़कों को दी जाने वाली यूनिफार्म का पैसा जिलों को भेजा जा चुका है। डॉ. प्रभात कुमार ने इसका हल निकलते हुए कहा कि राज्य अपने अंश यानी राज्यांश का पैसा जारी कर दें ताकि यूनिफार्म बनना शुरू हो जाए। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों तक जुलाई माह के अंत तक जूता-मोजा पहुंच जाएं।
Input soniya