Visitors have accessed this post 633 times.
दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के नये मामलों को देखते हुए आया बड़ा फैसला विद्यार्थियों अभिभावकों और मंत्रियों द्वारा अपील किए जाने पर आखिरकार परीक्षाएं रोक दी गयी। पहले सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया गया उसके बाद यूपी बोर्ड परीक्षा को भी टाल दिया गया है कोरोना वायरस संक्रमण के बेहद भयावह रूप लेने के कारण सीबीएसई के बाद अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। बरेली में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है।माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं की नई तारीख 20 मई के बाद तय की जायेगी। जबकि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी 15 मई तक टाल दी गई हैं। परीक्षाएं काले की खबर सुनकर विद्यार्थी की मन में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है तो वही विद्यार्थी इस चिंता में है की उनकी परीक्षाएं किस प्रकार कराई जाएंगी कोरोना के भर्ती मामलों को देख कर विद्यार्थी के मन में कोरोना का डर सताये हुई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने अब सेमेस्टर और मेडिकल की परीक्षा भी स्थगित कर दी है। अगले आदेश तक अब कोई भी परीक्षा नहीं होगी। इससे पहले वार्षिक मुख्य परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं। विश्वविद्यालय ने गुरुवार को यह निर्णय लिया। ये परीक्षाएं 16 अप्रैल से होने वाली थीं। इनमें एमबीबीएस, बीबीए, बीडीएस जैसे कोर्स के छात्र हैं। अब दोबारा से स्थिति की समीक्षा करने के बाद परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़े : सुशांत सिंह राजपूत की डेथ पर बनी फिल्म ‘न्याय : द जस्टिस’ का टीजर रिलीज हुआ
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप