Visitors have accessed this post 485 times.
आज गाओं अभयपुर ब्लॉक हसायन हाथरस में जिला अध्यक्ष पूरन सागर मानव सेवा संस्था, ने अपनी एक टीम को भेजकर गाओं के विजयपाल पुत्र श्री भोपत सिंह जो कि अपने पांच बच्चों के साथ टूटे फूटे मकान में रह रहें हें और बहुत ही लाचार एवं मज़बूरी का जीवन जी रहें हें विजय पाल कि पत्नी पांच बच्चों में सबसे छोटी बच्ची जो महज अभी लगभग एक महीने की हुयी है को छोड़ कर परलोक सिधार गयी हें ऐसी स्थिति में उस नन्ही सी जान की देखरेख करने के लिए कोई नहीं है तो ये बात मानव सेवा संस्था को पता चली तो एक टीम पीड़ित परिवार से मिली और सारी जानकारी हासिल कर उस बच्ची एवं परिवार के liye लगभग 1000/= रूपये और एक महीने का राशन पानी की मोके पर मदद की. जिला अध्यक्ष पूरन सागर ने कहा की मानव सेवा संस्था ऐसे ही गरीब लाचार असहाय लोगों की निःस्वार्थ रूप से सेवा करती है. टीम में जिला महामंत्री मंजीत सिंह, जिला मंत्री बलवीर सिंह, हसायन ब्लॉक प्रभारी श्री नेत्रपाल सिंह एवं सोनू सिंह उपस्थित रहे |
INPUT – Brijmohan Thinua
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp