Visitors have accessed this post 494 times.
दिनांक 15 अप्रैल दिन गुरूवार हो होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए जहां प्रशासनिक और पुलिस अफसरों ने कमर कस ली हैं वहीं पुलिस गांव-गांव जाकर लोगों को शांतिपूर्ण मदतान कराने के लिए लोगों को चैपाल लगाकर विश्वास पर्ची बांटकर मतदाताओं प्रोत्साहित कर रहे है।
बता दें कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के मद्देनजर एसपी विनीत जायसवाल द्वारा जिले में शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र एवम् निष्पक्ष मतदान करने हेतु “विश्वास पर्ची” जारी की गयी है जिस पर मतदाताओं के लिए संदेश छपा है। यह विश्वास पर्ची पर छपा संदेश लोगो को निर्भीक होकर मतदाताओं को बढ़ चढ़कर मतदान करने हेतु जागरूक और प्रोत्साहित करेगी। एसडीएम राजकुमार यादव सीओ रूचि गुप्ता, एसएचओ गौरव सक्सैना पुलिस ने संयुक्त रूप से गांव बसई काजी, ममौता कला, नौजरपुर, ऊतरा आदि गांव में चैपाल लगाकर लोगों को बातया कि यदि कोई मतदान के लिए से डराएगा, धमकाएगा या धन, वस्तु, शराब आदि का प्रलोभन देता है अथवा प्रधान प्रत्याशियों या ग्रामवासियों को किसी प्रकार की समस्या चुनाव के दौरान होती है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को दी जाए। सीओ ने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना विश्वास पर्ची के पीछे लिखे नंबरों पर दे सकेंगे । एसडीएम ने बताया कि प्रतिदिन गांवो में पुलिस द्वारा की जा रही चैपालो के दौरान, फ्लैगमार्च आदि के समय क्षेत्रों में जाकर पूर्व प्रधान प्रत्याशी प्रधान एवं ग्रामवासी, सम्भ्रान्त व्यक्तियो बैठकों में उपस्थित रहेंगे। एसडीएम ने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जायेगी तथा ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। साथ ही लोगों को अवगत कराया जायेगा कि यदि कोई व्यक्ति क्षेत्र में अराजकता फैलाने का प्रयास करता है अथवा अन्य किसी प्रकार से लोगों को परेशान करता है तो उसकी सूचना भी पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को दें। इससे चुनाव के दौरान होने वाली अप्रिय घटना की आशंका या कोई विवाद होने के पहले ही घटनाओं को रोका जा सकेगा और शान्तिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा ।
INPUT – Avid Hussain
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp