Visitors have accessed this post 1052 times.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO)-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि पांच से बढ़ाकर आठ अप्रैल कर दी है। वहीं, ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि एक अप्रैल से बढ़ाकर पांच अप्रैल की गई है।

आरओ/एआरओ के 337 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पांच मार्च से शुरू हुई थी। 337 पदों में सामान्य के 228 और विशेष चयन के 109 पद शामलि हैं। इससे पूर्व आयोग ने वर्ष 2017 में आरओ/एआरओ भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। ऐसे में आरओ/एआरओ के पदों पर चार साल बाद नई भर्ती होने जा रही है। विशेष चयन के तहत उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के चार रिक्त पदों में ओबीसी एवं एससी श्रेणी के लिए दो-दो पद आरक्षित हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के रिक्त 105 पदों में एससी श्रेणी के लिए 50, ओबीसी श्रेणी के लिए 48 और एसटी श्रेणी के लिए सात पद आरक्षित हैं। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि आठ अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

इनपुट : सपना सक्सेना

यह भी पढ़े : इन पौधों को घर में लगाने से नहीं आएंगे मच्छर

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp