Visitors have accessed this post 492 times.
सासनी : विकास खंड परिसर में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक चार वर्ष पूरे होने पर एक बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रामवीर भैयाजी ने कहा कि कई लोगों को अपने रिटायरमेंट को लेकर टेंशन बनी रहती है आखिर बुढ़ापे में आमदनी का जरिया क्या होगा। इस चिंता को दूर करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को शुरू किया है। जिसमें रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बुढापे में पेंशन की चिंता दूर हो जाती है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के मजदूर, रेहडी व्यवसायी, मोची, या छोटे कामगारों के लिए यह काफी सहायक है। यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए शुरू की गई है। इसमें 60 साल के बाद आपको 3,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी। इसका रजिस्टेशन किसी भी जनसेवा केन्द्र पर कराया जा सकता है। उन्होने बताया कि योजना उन लोगों के लिए है जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं जैसे रिक्शा चालक, फेरीवाले, मजदूर, हॉकर्स, मेड्स (घरेलू नौकरानियां), छोटे स्टोर के मालिक आदि, जिनके कंपनी का कोई लाभ (एप्लाॅयर वेनिफिट्स) नहीं है। वो इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कार्रक्रम में दो श्रमिकों की मौत के बाद उनके परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में सरकार की ओर दिए गये दो -दो लाख के चैक दिए गये। इस दौरान पीडी ए के मिश्र प्रेम सिंह कुशवाहा, अविनाश तिवारी, सत्येन्द्र सिंह, प्रेम सिंह, सुरेन्द्र कुमार, आदि मौजूद थे।
इनपुट : आविद हुसैन
यह भी पढ़े : वृंदावन में जोर-शोर से क्यों मनाया जाता है होली का त्यौहार
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp