Visitors have accessed this post 387 times.

सासनी : कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में अभियेाग पंजीकृत होने के बाद न्यायालय में तारीख पर पेश न होने पर न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी बारंट के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बुधवार को एससचओ गौरव सक्सैना के अनुसार वह अपने हमराहों के साथ कस्बा में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें अलग-अलग गांव से सूचना मिली कि न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी बारंटी अपने-अपने घरो पर मौजूद है। एसएचओ ने एसआई शांतिशरण यादव तथा एसआई तसब्बुर अली एवं हैडकांस्टेबिल प्रदीप कुमार कांस्टेबिल अनुज कुमार, अधिकारी तथा अश्वनी कुमार को भेजकर बारंटियों को गिरफ्तार कर कोतवाली बुला लिया। जहां उनके खिलाफ पंजीकृत अभियोग एवं न्यायालय के आदेशानुसार जारी बारंट के आधार पर अनिल कुमार त्रु रामसिंह, निवासी गोपालपुर भूतपुरा तथा करूआ पुत्र तेजसिंह निवासी सठिया को जेल भेजा है।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी पढ़े : दुनिया के 5 अनोखे पंछी जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp