Visitors have accessed this post 748 times.

हाथरस : सिकंदराराऊ मार्ग स्थित रामपुर व भैरव मंदिर के बीच सोमवार की सुबह दर्शनार्थियों से भरी बस पलट गई। बस में सवार दर्जनभर से अधिक महिला व बच्चों को गंभीर चोटें आई जिनको ग्रामीणों के सहयोग से निकल कर बागला जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया। घटना के बाद मार्ग के दोनों ओर वाहनो की लंबी लंबी कतार लग गई।ट्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त बस को हटाया उसके बाद मार्ग सुचारू हो सका उसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।मिली जानकारी के अनुसार जनपद बरेली से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आधा दर्जन बसों में भरकर श्रद्धालु ब्रज धाम बरसाना मथुरा गोवर्धन आदि का भ्रमण व दर्शन करने के लिए देर रात्रि को चले थे जो सोमवार की सुबह लगभग 5:00 बजे थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर भैरव मंदिर के बीच पहुचे तो अचानक ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और बस सड़क के बीचो-बीच पलट गई। बस के पलटने के बाद उसमें फंसे यात्रियों की निकली सिखों को सुनकर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण व राहगीर घटनास्थल पर एकत्रित हो गए कुछ समय बाद अन्य बसों में भरे श्रद्धालु भी आ गए। सूचना पुलिस को दी गई 108 एंबुलेंस में भरकर घायलों को बांगला जिला अस्पताल भिजवाया गया। घायलों में गीता देवी पत्नी दर्शन पाल निवासी आजम नगर बरेली सुषमा देवी पत्नी बालमुकुंद फर्नीचर वाली गली गली बरेली प्रथा कुमार पुत्र बालमुकुंद निवासी फर्नीचर वाली गली सुषमा देवी पत्नी गुलाबचंद निवासी अजय नगर बरेली गीता देवी पत्नी राम मूर्ति काली वाली गली बरेली हेमा पत्नी विनोद प्रीति पुत्री विनोद निवासी शुक्ला पुर बरेली फूलवती पत्नी सीता प्रसाद काली वाली गली बरेली विशाल पुत्र शांति प्रसाद निवासी शुक्ला वाली गली बरेली जग देवी पत्नी लक्ष्मी नारायण शुक्ला वाली गली बरेली बबीता पत्नी डालचंद निवासी काली वाली गली बरेली ज्योति पत्नी रवि निवासी काली वाली गली कांति पत्नी दिलीप काली वाली गली हनी पुत्र रवि काली वाली गली का उपचार बागला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा किया गया जिसमें जय देवी की हालत को गंभीर देखते हुए उसको अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। दूसरी ओर बस के पलट जाने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गयी पुलिस ने हाथरस से क्रेन को बुलाया जिसके माध्यम से बस को सड़क के बीच से हटा कर एक तरफ किया, उसके बाद मार्ग सुचारू हो सका। यात्रियों का कहना था कि बसों को आगे पीछे दौड़ाने के चक्कर में बस असंतुलित होकर पलट गई, भगवान का शुक्र है कि कोई हताहत नहीं हुआ वरना घटना इतनी भित्सम थी कि कई लोग हताहत हो सकते थे।

इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ

यह भी देखे : दुनिया के 5 अनोखे पंछी जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp