Visitors have accessed this post 847 times.
सासनी : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश में 2 कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है। और इस मंजूरी के बाद देशभर में लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का कार्र भी शुरू कर दिया गया हैं मगर अभी लोगों में वैक्सिन के प्रति जागरूकता दिखाई नहीं दे रही है।
वैक्सिन लगाने के लिए पूरे दिन चिकित्सकों की टीम लोगों का इंतजार करती नजर आती है। सीएचसी सासनी नोडल अधिकारी डा. एमआई आलम ने बताया कि वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए कानूनी वैध्यता नहीं है, अपनी इच्छा के अनुसार टीका लगवाया जा सकता है। हालांकि खुद को सुरक्षित रखने और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सलाह दी जाती है कि टीका लगवाना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की 2 डोज लगवाने के बाद ही एन्टी बॉडीज बनेंगी यदि किसी ने 1 की डोज लगवाई है तो इससे उसको काई फायदा नहीं होगा। और वैक्सीन की 2 डोजों के बीच कम से कम 28 दिनों का अन्तर होना चाहिए।
input : avid hussain
यह भी देखे : दुनिया के 5 अनोखे पंछी जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp