Visitors have accessed this post 391 times.
सासनी : कहते हैं कि अगर मन में भगवान के प्रति स्नेह हो और दिल में उसे पाने का जनून तो बढ़ती आयु भी उस जनून पर असर नहीं डाल सकती। और धर्मिक यात्रा में प्राण निकल जाये तो निश्चित ही उसे ईश्वर गति से मोक्ष को प्राप्त हो जाता है। ऐसा ही घटना सासनी के साठ वर्षीय दौलतराम के साथ हुई। साईकिल द्वारा अपने जत्थे के साथ मां वैष्णों देवी यात्रा के दौरान दौलतराम ने अपने प्राण मां के श्री चरणों में त्याग दिए।
सासनी के नाम संकीर्तन साईकिल यात्री संघ से जुडे आगरा अलीगढ रोड स्थित मोहल्ला विष्णुपुरी में रहने वाले साठ वर्षीय दौलतराम पुत्र भिखारी दास करीब पचास से भी अधिक साईकिल यात्रा कर श्री कैला करौली, श्री बालाजी, मां वैष्णों, कांगडा जी, सहित धार्मिक स्थलों पर देश और समाज में शांति शौहार्द और प्रेम एकता अखंडता के साथ भाईचारा कायम रखने के लिए प्रार्थनायंे की। दौलतराम दस मार्च को अपने पांच साथियों के साथ इस बार भी 2 मार्च को धार्मिक यात्रा पर निकले थे। शुक्रवार की देर शाम परिजनों को सूचना मिली कि दौलतराम की ह्दयगति रूक जाने के कारण पठानकोट और श्री कांगडा जी मंदिर के बीच मौत हो गई। दौलतराम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इस मामले को कस्बा के ममतेश वाष्र्णेय व सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने सज्ञान में लिया और कोतवाली पुलिस से बात कर मृतक के शव को सासनी मंगाया गया। समाचार लिखे जाने तक परिजन दौलत राम के शव आने का इंतजार कर रहे थे। वहीं लोग धार्मिक यात्रा के दौरान हुई मौत को लेकर परिजनों को समझाने में लगे थे। वहीं साईकिल यात्री संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने हेतु प्रार्थना की। जिसमें सुरेश चंद्र शर्मा, मनोज वाष्र्णे, विपिन लवानियां, प्रशांत दीक्षित, गौरव दीक्षित, ललित गौड, आदि मौजूद थे।
यह भी देखे : मार्च माह मे रिलीज़ होने वाली मूवीज़
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp