Visitors have accessed this post 801 times.
सिकंदराराऊ : महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों द्वारा अपने आराध्य भगवान आशुतोष को जलाभिषेक करने को कस्बा के देवालयों पर भक्तों का सैलाब उमड़ा। गुरुवार की सुबह भोर से ही भगवान भोले पर जलभिषेक करने को गंगा घाटों से क़ाबड़ लेकर आए क़ाबड़ियो की देवालयों पर लम्बी लम्बी कतारें नजर आई। शिव भक्त भगवान भोले नाथ पर जलभिषेक करने को देवालयों पर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। शिव भक्तों ने उपवास रखकर भगवान शंकर को जलाभिषेक किया और विधि विधान से पूजा अर्चना कर मनोती मांगी। देवालयों पर हर हर महादेव , बम बम भोले आदि जयघोषों से वातावरण गुंजायमान हो गया।
input : अनूप शर्मा
यह भी पढ़े : महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है , और इसका हमारे जीवन में क्या महत्व है ।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp