Visitors have accessed this post 795 times.

सासनी : विज्ञान क्लब आॅफ सासनी द्वारा यूपीएस समामई पर धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया। जिसमें धूम्रपान से होने वाले नुकसान तथा बीमारियों को बारे में गहनता से जानकारी दी गई। लोगों को धूम्रपान का विरोध करने के लिए प्रेरित किया गया।
बुधवार को कार्रक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाध्यापक लालता प्रसाद ने बताया की धूम्रपान करने वाले व्यक्ति का व्यक्तिगत नुकसान के साथ-साथ सामाजिक नुकसान भी होता है समाज उसे अच्छे व्यक्तियों में नहीं गिनता। विज्ञान शिक्षक डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मार्च महीने के दूसरे बुद्धवार को धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जाता है। धूम्रपान करने से व्यक्ति की औसत आयु भी कम होती है। उन्होंने बताया कि धुम्रपान एक साइलेंट किलर की तरह कार्य करता है। प्रतिवर्ष पूरी दुनियां में लगभग 10 लाख लोगों की मौत धूम्रपान करने से हो जाती है। धुम्रपान करने वाले व्यक्तियों में बहुत सी बीमारियां जैसे हार्ट अटैक, कैंसर, डायबिटीज आदि हो जाती हैं। अंत में प्रधानाध्यापक लालता प्रसाद द्वारा सभी को धूम्रपान न करने की शपथ दिलाई गई कि हम धूम्रपान से हमेशा दूर रहेंगे और व्यक्तियों को धूम्रपान न करने की सलाह देंगे। इस मौके पर सोनी सेंगर, भावना सिंह, प्रभा शर्मा, सुनील कुमार, सुषमा, सुनीता, हेमलता देवी, अमित कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे। । मंच का संचालन सासनी विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ पुष्पेंद्र सिंह द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े : महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है , और इसका हमारे जीवन में क्या महत्व है ।

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp