Visitors have accessed this post 1003 times.

हसायन स्थित मॉडल प्राइमरी स्कूल हसायन नं1 में महिला दिवस के उपलक्ष्य में मिशन शक्ति के अंतर्गत शिक्षा चौपाल व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष वेदमती माहौर ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन, सभाषाद सुनीता यादव व एस एम सी अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। महिला अभिभावकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा प्रधानाध्यापक दीपक शर्मा द्वारा मिशन शक्ति, महिला अधिकार, भ्रूण हत्या, शिक्षा का महत्व, बाल विवाह, बाल अधिकार, पॉक्सो अधिनियम, घरेलू हिंसा, गुड टच बैड टच आदि विन्दुओं पर चर्चा हुई तथा पावर एंजेल ज्योति पौरुष, सुगम कर्ता दुर्गा, व पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मिशन शक्ति की लघु फ़िल्म खुशी, स्वशक्ति व पहेली की सहेली बच्चों व अभिभावकों को दिखाई गयी।चेयरमैन ने कहा कि नारी को उसका सम्मान सिर्फ शिक्षा ही दिला सकती है, चाहे खाना कम खाओ मगर बच्चों को जरूर पढ़ाओ। बालिका शिक्षा व कन्या भ्रूण हत्या पर बच्चों द्वारा के चार्ट , पोस्टर व मॉडल तैयार किये गए। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह, दुर्गा, अंजली, नंदनी, रामलती, सरिता पौरुष, गुड़िया देवी, गोपेश दीक्षित आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट : यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन

यह भी पढ़े : एक ऐसा खतरनाक जीव जो की कब्र से मुर्दों को खोदकर खा जाता है।

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp