Visitors have accessed this post 332 times.

सासनी :  खाद्य विभाग द्वारा आगरा अलीगढ रोड स्थित उत्तम स्वीट्स हाउस पर खाद्य पदार्थों से जुडे दुकानदारों के नए लाइसेंस बनाए और पुराने लाइसेंसों का नीवीनीकरण किया।
सोमवार को लाइसेंस और नवीनीकरण के लिए लगाए गये शिविर में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों के नए रजिस्ट्रेशन कराए। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन अफसरों ने बताया कि जिन लोगों ने अपने लाइसेंस नहीं बनवाए हैं या नवीनीकरण नहीं कराया हैं वह शीघ्र अपने लाइसेंसों का नवीनीकरण करा ले और जिनके नहीं बने हैं वह नए लाईसेंस बनवा ले। अफसरों ने हिदायत दी कि यदि समय रहते लाइसेंस नहीं बनाए गये तो व्यापारी खुद जिम्मेदार होंगे। और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। इस दौरान खाद्य विभाग के देवाशीष उपाध्याय ,हरेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, कन्हैया लाल वर्मा ,अरविंद कुमार बृजेंद्र नाथ कटियार , राजेश कुमार मुनेंद्र राना, अफसर मौजूद रहे।

INPUT – Avid Hussain

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp