Visitors have accessed this post 413 times.
काटे कटिया कनैक्शन बकाया बिलों को किया बसूल
सी0एस0सी0 केन्द्रों के माध्यम से जमा कर रहे ओटीएस
सासनी- 4 मार्च। प्रदेश सरकार द्वारा जहां विद्युत बिल जमा करने हेतु एकमुश्त समाधान योजना का शुभारम्भ किया गया है। जिसके द्वारा एलएमवी-1 घरेलू एवं एलएमवी निजी नलकूप श्रेणी के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के विलम्बित भुगतान अधिभार की 100 प्रतिशत छूट हेतु ‘‘एकमुश्त समाधान योजना‘‘ काॅमन सर्विस सेन्टरों ( सी एस सी केन्द्रों) के माध्यम से शुरू की गयी है। जो कि जनपद में स्थिति सभी सी एस सी केंद्रों पर उपलब्ध है।
वहीं बकाया बिल जमा न करने पर विद्युत विभाग ने गांव अजरोई में छापेमारी की। जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक लोगों पर बकाया बिल होने के कारण उनके कनैक्शन डिस्कनैक्ट किए। तथा ओटीएस के माध्यम से करीब अस्सी हजार रूपये की लोगों के बिल जमा कराकर राजस्व वसूली की। अवर अभियंता देवकीनंदन और लाइनमैन योगेंद्र कुमार योगेश सेंगर यतेंद्र सेंगर मोनू दीपेश शकील खान राजेश प्रमोद शर्मा नारद कुमार, नंदकिशोर शर्मा आदि मौजूद रहे। विद्युत ओटीएस तथा बकाया बिल दुष्यंत सीएससी ई-गवर्नेंस डिजिटल इंडिया सर्विस सेंटर रूदायन सासनी हाथरस के सुनील शर्मा के सीएससी सेंटर द्वारा जमा कराए गये।
INPUT – Avid Hussain
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp