Visitors have accessed this post 376 times.
बिजनौर : आदम खोर गुलदार ने आज सुबह किसान के नौ साल के बेटे को अपना निवाला बना डाला था। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आदमखोर गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया है।सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों व वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है। बिजनौर के अलियारपुर के खेत मे किसान अपने बेटे नितेश 9 साल के साथ गन्ने के खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक गन्ने की ईंख से निकलकर गुलदार ने बालक को अपना निशाना बना डाला। जिसकी वजह से नितेश नाम के बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।जबकि मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल था।सैकड़ो की तादाद में जमा ग्रामीणों व वन विभाग की मदद से कुछ ही घण्टो बाद एक जानवर को पिजनरे के पास बांध दिया गया। जानवर की आवाज़ सुनकर जैसे ही आदमखोर गुलदार लपका तुरन्त समझदारी से वन विभाग ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया ।आदम खोर गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद गुलदार को जंगल मे छोड़ा जाएगा।
इनपुट :- लोकेंद्र कुमार
यह भी पढ़े : मार्च माह मे रिलीज़ होने वाली मूवीज़
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp