Visitors have accessed this post 1029 times.

सुल्तानपुर के कादीपुर में पत्रकारिता की बारीकियों पर चर्चा करने व उन्हें समझने के लिए पूर्वांचल पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया , जिसमें उ.प्र. मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने शिरकत की , श्री तिवारी ने कहा कि अपनी विश्वसनीयता खुद बनानी होगी , अगर आप विश्वसनीय होंगें तो आपकी पत्रकारिता विश्वसनीय होगी ,
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस भी रहे, श्री कलहंस ने कहा कि आज की पत्रकारिता का पचहत्तर प्रतिशत हिस्सा तकनीकि और पचीस प्रतिशत हिस्सा ज्ञान पर आधारित है , पत्रकारों को डिजिटल माध्यमों का उचित प्रयोग सीखना आवश्यक है ।
कार्यक्रम में लखनऊ के पत्रकार भास्कर दूबे भी मौजूद रहे जिन्होंने ने  तहसील की पत्रकारिता को मीडिया जगत की रीढ़ बताया ।
हिन्दुस्तान के उप सम्पादक दिनेश दुबे भी कार्यक्रम में मौजूद रहे ,आगंतुकों का स्वागत जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी , कोषाध्यक्ष श्यामचंद्र श्रीवास्तव व डा.ज्ञान प्रकाश ने किया , अध्यक्षता इलाहाबाद के उप महापौर रतन दीक्षित व  संचालन केशव प्रसाद मिश्र और कार्यशाला के आयोजन ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह ने किया ।
इस अवसर पर एडिशनल एस.पी. सूर्यकांत त्रिपाठी सहित लगभग डेढ़ सौ पत्रकारों ने भाग लिया ,
कार्यशाला में आये अतिथियों को सम्मान पत्र , स्मृति चिन्ह ,अंगवस्त्र व पुस्तक देकर सम्मानित किया भी किया गया ।

इनपुट : पंकज गुप्ता