Visitors have accessed this post 410 times.
सासनी : विज्ञान क्लब द्वारा ब्लॉक संसाधन केन्द्र सासनी पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर संगोष्ठी आयोजित कर राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं ब्लॉक स्तर पर ऑफलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिताओं में मंच संचालन सासनी विज्ञान क्लब समन्वयक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह एवं ब्लॉग एकेडेमिक रिसोर्स पर्सन विज्ञान सासनी जितेंद्र पाल सिंह ने किया। इस वर्ष प्रतियोगिता की थीम विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार का शिक्षा, कौशल विकास एवं कार्यों पर प्रभाव रखी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी पवन कुमारी रहीं । कार्यक्रम के संयोजक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि आज वैज्ञानिक युग है। और हमें हर बच्चे के अंदर जिज्ञासा उत्पन्न कर उसके भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाना होगा। तभी वह भावी वैज्ञानिक के रूप में निखरकर आएगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षण प्रक्रिया में काफी बदलाव किए गए हैं। शिक्षण कार्यों के ये बदलाव विज्ञान प्रोधोगिकी एवं नवाचार के द्वारा बड़े ही रोचक तरीके से किये जा सकते हैं। एआरपी विज्ञान जितेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि क्रम बद्ध ज्ञान को ही विज्ञान कहते हैं। बच्चों को बेसिक शिक्षा से ही विज्ञान में रुचि जाग्रत करानी चाहिए । पोस्टर प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय समामई की छात्रा लवली प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजलीघर की छात्रा शैली शर्मा द्वितीय तथा बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र आदित्य प्रताप सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल में एआरपी गणित सहपऊ ब्रजेश शर्मा एवं एआरपी विज्ञान सासनी जितेन्द्र पाल सिंह रहे। पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों एवं मार्गदर्शक शिक्षिका सोनी सेंगर पूर्व माध्यमिक विद्यालय समामई एवं डॉ. सतना पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजलीघर को खण्ड शिक्षा अधिकारी पवन कुमारी एवं सासनी विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के समस्त प्रतिभागियों अनुभि तिवारी, जागृति अग्रवाल, मीना कुमारी, हाथरस, खुशबू श्रीवास्तव, प्रतीक्षा, तारावती, प्रभावती, छत्तीसगढ़, पिंटू सिंघरखिया गुजरात, विमर्श शुक्ला भोपाल, एस लक्षन, एस रुद्दीदा, के एन देवप्रताप तमिलनाडु, छाया पांचाल महाराष्ट्र, अभिमन्यु भारती मऊ, सयूब दिल्ली, सान्वी वशिष्ट, मान्यता दुबे, दृष्टि सिंह, मान सिंह एटा, अंजलि विश्वकर्मा आजमगढ़, नेहा, शयुब, अंश कुमार, मुनेश कुमार अलीगढ़ी दिल्ली, आयशा, शिफा, मन्नत, सिमरन हापुड़, चंचल शर्मा, तेजस्व यादवेन्दु आगरा, गया राम धुर्व, अंशिका, शिवानी, भुवनेश प्रताप सिंह, सेजल गौतम, अदिति सिंह हाथरस मारुति शर्मा, निर्मला सांडिल्य, नीलम कश्यप छत्तीसगढ़ आदि को डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रणजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, लालता प्रसाद, भावना सिंह, प्रभा शर्मा, बेबी, अमित शर्मा, राजकुमारी, गौरव कुमार, अनिल कुमार, विवेश कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
इनपुट :- आविद हुसैन
यह भी पढ़े : समुद्र का सबसे बड़ा और विशाल जीव जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp