Visitors have accessed this post 1454 times.

आगामी तीन जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है लेकिन उससे पहले ही खिलाड़ियों के चोटिल होने  की खबरें आने लगीं हैं. टीम इंडिया के जहां जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो कर बाहर हो गए हैं वहीं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स पहले ही बाहर हो चुके हैं उनके बाद टॉम कुरैन भी बाहर हो रहे हैं, जिनके मांसपेशियों में हल्की खिंचाव है.

इसी लिए इंग्लैंड ने सीरीज के पहले मैच के लिए बल्लेबाज डेविड मलान को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है. आईसीसी की वेबसाइट के अनुसार, 30 साल के मलान को टॉम कुरेन की जगह टीम में बुलाया गया है, मलान ने इंग्लैंड के लिए अब तक पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने चार अर्धशतक जमाए है. कुरेन के दूसरे और तीसरे टी-20 मैच तक फिट होने की संभावना है.

मलान ने कहा, “राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से यह संदेश मिला हैं कि मुझे एक मैच के लिए टीम में बुलाया गया है. टीम का हिस्सा बनने को लेकर मैं खुश हूं. टी-20 मेरे लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका है.”  मलान ने पिछले साल जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में पदार्पण किया था जिसमें उन्होंने 44 गेंदों पर 78 रन की तूफानी पारी खेली थी. उन्होंने टी-20 में अब तक 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

इस टीम में टॉम के भाई 20 साल के सैम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में अपना पदार्पण करेंगे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक एकमात्र टेस्ट मैच खेला हैं. वहीं 23 साल के टॉम ने इंग्लैंड के लिए अब तक छह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. कुरेन बंधुओं के अलावा जो रूट की वापसी हुई थी. रूट ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2017 में खेला था. रूट के अलावा मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो और जेक बाल को भी टीम में मौका दिया गया थी .

स्टोक्स सीरीज के समय अपना रिहेबिलिटेशन कर रहे हैं.. वहीं सैम बिलिंग्स, लियाम डॉसन और जेम्स विंस को 14 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया . इंग्लैंड ने पिछले 10 टी-20 मैचों में केवल तीन में जीत दर्ज की है. ऐसे उसके लिए ये सीरीज आसान नहीं होने वाली है.

वहीं  टीम इंडिया के लिए से चोट की खबरें आईं  जब आयरलैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच में फील्डिंग के दौरान टीम इंडिया के खास गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बायां अंगूठा चोटिल हो गया था, जबकि वॉशिंगटन सुंदर टखने की चोट के कारण सुंदर को टी 20 सीरीज से बाहर हो गए है. मंगलवार को मलाहाइड में भारत के पहले अभ्यास सत्र के दौरान फुटबॉल खेलते समय उन्हें यह चोट लगी.

बुमराह की चोट टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका
बुमराह चोट के बाद ट्रेनिंग सेशन में आए जरूर लेकिन उसमें हिस्सा नहीं लिया. उनके हाथ का स्कैन कराया है. शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उन्हें चोट के कारण ही बाहर बैठाया गया था. बुमराह का बाहर होना टीम के लिए झटका माना जा रहा है क्योंकि वे आखिर के ओवरों के विशेषज्ञ है. उनके 12 जुलाई से शुरू हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए फिट होने की संभावना है.

 इंग्लैंड टीम- इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, जेक बाल, जोस बटलर, सैम कुरेन, डेविड मलान, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लेंकट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विले.

Input jay

यह भी पढ़े : क्या आपने देखी है मिठाइयों की इतनी वैरायटी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp