Visitors have accessed this post 348 times.
सासनी : रोटरी क्लब सासनी द्वारा आज रोटरी इंटरनेशनल का 116वाँ जन्मदिन बड़े धूमधाम से क्लब सदस्यों के साथ केक काटकर मनाया गया। 5 नए रोटरी सदस्य जोड़कर रोटरी परिवार का विस्तार किया।
बुधवार को रोटरी क्लब सासनी अध्यक्ष डॉ साकेत गुप्ता ने बताया कि वर्ष 1905 में पॉल हैरिस, जो पेशे से वकील थे और अन्य तीन लोगों ने मिलकर, अमरीका के शिकागो में रोटरी की स्थापना की। रोटरी दुनिया का सबसे पहला सेवा संगठन बना। उन्होंने बताया कि 116 साल पहले मात्र 4 लोगों से शुरू हुए इस अंतराष्ट्रीय संगठन में आज विश्व के 163 देशों में स्थापित 32000 क्लबों में 13 लाख से भी ज्यादा रोटेरियंस कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि रोटरी, व्यापार और पेशेवर लोगों का विश्वव्यापी संगठन है, जो मानवीय सेवा, सभी व्यवसायों में उच्च नैतिक स्तर को बढ़ावा देने और दुनिया में शांति और सद्भावना के निर्माण में सहायता देने हेतु विश्वव्यापी रूप से एकजुट होकर कार्यरत हैं। रोटरी क्लब पदाधिकारियों के अथक प्रयास से संसार से पोलियो को उखाड फेंका और इस पोलियो उन्मूलन के लिए रोटरी को हमेशा याद किया जाएगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ साकेत गुप्ता, सचिव विमल वाष्र्णेय, मुकेश वर्मा, दिलीप अग्रवाल, विपुल लुहाड्या, प्रजीत वाष्र्णेय, सुरेंद्र वाष्र्णेय पुनीत अग्रवाल, अखिल गुप्ता,आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े : हाथरस का सबसे ज्यादा वैरायटी वाला इलैक्ट्रोनिक गुड्स स्टोर
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp