Visitors have accessed this post 531 times.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर टीना डाबी ने एक और उपलब्धि हासिल की है। लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, मसूरी में दो वर्षीय ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान उन्हें प्रतिष्ठित प्रेजिडेंट गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। यानी सिर्फ परीक्षा ही नहीं, जॉब की ट्रेनिंग में उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रहते हुए पहला स्थान हासिल किया है।
अपनी इस उपलब्धि की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए टीना ने लिखा- ‘वेलेडिक्शन सेयरमनी में मुझे अपने बैच में ‘प्रेजिडेंट्स गोल्ड मेडल फॉर फर्स्ट इन ऑर्डर ऑफ मेरिट’ से नवाजा गया। मैं बेहद खुश हूं। मैं अपना यह गोल्ड मेडल अपने परिवार और अपने पति को समर्पित करती हूं। उनके बिना मैं यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाती। इस सपोर्ट, लव और फिर से फर्स्ट रैंक पाने में मदद करने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।’
टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की थी। कश्मीर के रहने वाले अतहर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 में ही दूसरा स्थान प्राप्त किया था। टीना और अतहर दोनों ही राजस्थान कैडर के अफसर हैं। ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे।
इससे पहले टीना डाबी द्वारा इस्टाग्राम पर डाली गई वीडियो और फोटो भी वायरल हुई थीं। टीना ने अपने पति अतहर के साथ लुंगी डांस के लुक में तस्वीरें शेयर की थी। वीडियो में वह अपने पति अतहर के साथ ‘जानू मेरी जान’ गाने पर डांस करती नजर आ रही थीं।
Input : sakshi
यह भी देखे : CBSE classes का नया बैच तुरंत रेजिस्ट्रेन कराएं
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp