Visitors have accessed this post 299 times.

सासनी : गांव सुसायत खुर्द में पशु पालन विभाग के बैनरतले पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का अयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा सासनी मंडलाध्यक्ष धु्रव शर्मा, तथा सोमेश सोलंकी, द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इतवार को गांव सुसायत खुर्द में पशु आरोग्य मेला के उद्घाटना के बाद दीप जलाकर गौमाता का पूजन किया।
पशु आरोग्य मेला में बीमार पशुओं की चिकित्सा, कृतिम गर्भाधान, टीकाकरण शल्य चिकित्सा बांझपन, बधियाकरण आदि के साथ पशुओं के कान में टैग लगाने का कार्र निःशुल्क किया गया। तथा दवाओं का वितरण निःशुल्क किया गया। वहीं मंडलाध्यक्ष ने कहा कि गौ पूजन तथा गौ सेवा करने से मानव जीवन में आने वाले कष्टों से छुटकारा मिलता है। साथ ही सरकार द्वारा गौरक्षण के लिए गौशाला और उनके खाने पीने की भी व्यवस्था की है। इस व्यवस्था से हमें भी जुडना चाहिए। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बीपी सिंह, डा. सौरभ गुप्ता, पराग गौशाला प्रभारी डा. हीरालाल, पशुधन प्रसार अधिकारी लीवेश गर्गाचार्य, दिनेश कुमार, लोकेश, मानवेन्द्र, अशोक कुमार, अश्वनी कुमार, हेमंत, रिंकू, भूपेन्द्र, मूलचंद्र, नवेन्द्र आदि का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़े : Tha most Amazing tourist places in tha world

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp