Visitors have accessed this post 379 times.
सासनी : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जय जवान जय किसान एवं कार्रकर्ता संवाद सम्मेलन के तहत ब्लॉक सासनी के गाँव विर्रा में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कांग्रेसियों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें पार्टी की वरिष्ठ कार्रकर्ताओं ने किसानों केा संबोधित करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होने का अव्हान किया। गुरूवार को गांव बिर्रा में आहूत बैठक में वरिष्ठ कार्रकर्ताआंे द्वारा अपने अनुज कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर उनका मार्गदर्शन करते हुए कार्रक्रम की अध्यक्षता कर रहे जयनारायण पचैरी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने किसानों को काफी परेशान कर दिया है। इन सरकारों से जनता एवं किसान दोनो ही परेशान है। जिला प्रभारी और प्रदेश सचिव ने कहा कि वर्तमान में केन्द्र सरकार ने किसानों को कोई सुविधा नहीं दी है। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी ईमानदार, निष्ठा एवं समर्पित भाव से कार्य करके संगठन को मजबूती प्रदान करवाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की महती आवश्यकता है। इस दौरान कैलाश बाल्मीकी, मोहन सिंह, अनुज संत, कृपेन्द्र सिंह चैहान, ब्रह्मदेव शर्मा, चैधरी शिवपाल सिंह, भोल, मुकेश उपाध्याय, मुन्नालाल शर्मा, ललित पचैरी, शुभम पचैरी, सुभाष शर्मा, शंकरलाल, केशवदेव शर्मा, कुलदीप सिंह, सुरेश मल्ल, मनेाज शर्मा, जीवन किषोर लवानियां आदि मौजूद थे।
इनपुट :- आविद हुसैन
यह भी पढ़े : मनुष्य के पाप कर्मों द्वारा मिलने वाली सजाएं
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp