Visitors have accessed this post 492 times.
सासनी : एक वर्ष से अधिक चले कोरोना युद्ध के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पल-पल ड्यूटी पर मुस्तैद रहने वाले कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को दूसरे चरण में कोविड से बचाव की लिए कोतवाली परिसर में टीकाकरण किया गया। एसएचओ गौरव सक्सैना सहित करीब पचास से अधिक पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण किया गया। गुरूवार को सर्वप्रथम एसएचओ गौरव सक्सैना को कोरोना वैक्सीन टीका लगाया गया। उसके बाद एसएसआई कृतपाल सिंह, एसआईविजेन्द्र सिंह, तसब्बुर अली, शांतिशरण यादव, हरीश राजपूत, अवध नारायण, मुकेश बाबू, कांस्टेबिल नरेश पाल सिंह, सुरेश चंद्र, दिनेश चंद्र, शिवम चैधरी, गौरव पुरी, हिमांशु, विश्ववीर सिंह, अवनीश कुमार, संदीप राघव, आदि 52 पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण किया गया। एसएचओ ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों के साथ होमगार्ड को कोविड टीकाकरण कराया जाएगा। एमओआईसी डा. एसपी सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ कोरोना से लड़ने के दौरान पुलिसकर्मी भी जुटे रहे हैं। टीकाकरण करने वाली टीम में एएनएम मोनिका सिंह, रेखा सेंगर, प्रीति, उत्तम, अंजली, वीपीएम प्रदीप शर्मा, आदि मौजूद थे।
इनपुट :- आविद हुसैन
यह भी पढ़े : मनुष्य के पाप कर्मों द्वारा मिलने वाली सजाएं
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp