Visitors have accessed this post 427 times.
सासनी : वर्ष 2019 के फरवरी माह की 14 तारीख को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिलों पर हुए कायराना हमले में शहीद जवानों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासनी इकाई के पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं द्वारा केंडल जलाकर श्रद्धांजली दी गई।
इतवार की देर शाम पुलवामा की घटना की इस घटना की द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर शहीद पार्क में श्रद्धांजली देते वक्त पदाधिकारियों ने कहा कि वीभत्स घटना को पूरे दो वर्ष होने के बाद भी आक्रोश जिंदा है। जवानो के शवों को देखकर पूरा देश रोया था मगर सीआरपीएफ के जवानों की आँखों से आक्रोश के अंगार बरस रहे थे। हालांकि देश की फौज ने गुनाहगारों से बदला ले लिया मगर आक्रोश की आंच अभी भी कम नही हुए है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सासनी द्वारा कैंडल मार्च निकाला इस दौरान नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, नगर मंत्री अंशुल कुशवाहा, रोहित कुमार माहौर, अभिषेक शर्मा, अभि त्रिवेदी, लव उपाध्याय , गोपाल, दीपेश, समीर, दनेश, आदि मौजूद थे।
इनपुट : आविद हुसैन
यह भी पढ़े : CBSE classes का नया बैच तुरंत रेजिस्ट्रेन कराएं
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp