Visitors have accessed this post 418 times.

हाथरस : जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान गोल्डन कार्ड की प्रगति के सम्बंध में समस्त एमओआईसी के साथ समीक्षा आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को सूची में दर्ज लाभार्थियों के तत्काल गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने एडीएम, सीएमओ तथा परियोजना निदेशक को समस्त एमओआईसी, खण्ड विकास अधिकारी एवं आशा से समनव स्थापित करते हुए दिन सोमवार को बैठक करने के निर्देश दिए। बैठक में जान सेवा केंद्र संचालकों एवं नोड़ाल अधिकारियों को समलित करने के निर्देश दिए। नोडल/डा0 माथुर कुमार ने बताया कि जनपद हाथरस में आयुष्मान भारत योजना के 70360 लाभार्थी परिवार है जिसमे से 351800 लाभार्थी है। जिसमे से 80648 लाभार्थीयो के कार्ड बना दिए गए है। इस योजना के तहेत 4826 मरीजों को उपचारित किया गया है । तथा 2614 मरीजों का भुगतान भी कर दिया गया हैं। उन्होंने गोल्डन कार्ड निर्माण के संबंध में ब्लॉकवार बताया कि मुरसान ब्लॉक में 38560 के सापेक्ष 10230, हाथरस ब्लॉक में 47405 के सापेक्ष 11712, हसायन ब्लॉक में 37860 के सापेक्ष 8712, सासनी ब्लॉक में 54045 के सापेक्ष 11347, सहपऊ ब्लॉक में 35570 के सापेक्ष 7365, सादाबाद ब्लॉक में 51335 के सापेक्ष 10049, सि0राऊ में 36685 के सापेक्ष 6618, तथा अर्बन में 50340 के सापेक्ष 14251 गोल्डन कार्ड बनावे गए है। गोल्डन कार्ड निर्माण की प्रगति बेहद खराब होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए कि अगले सप्ताह में गोल्डन कार्ड निर्माण में सुधार नहीं हुए तो संबंधित सभी की जिम्मेदारी तय करते हुए कारवाही की जयेगी ।जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को आशा के माध्यम से सूची में दर्ज लाभार्थियो का चिन्हीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वे को पुनः कराने एवं गुणवत्तपूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिए कि जो आशा अपने उत्तर दायित्यो का निर्वाहन जिम्मेदारी से नहीं कर रही है उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन जन सेवा केंद्र संचालको कि शिकायत प्राप्त होती है उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बृजेश राठौर ने बताया है कि जनपद हाथरस में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को निम्न सूचीबद्ध निजी/राजकीय चिकित्सालयों में योजना का लाभ दिया जा रहा है। इन चिकित्सालयों में पात्र लाभार्थी उपलब्ध विशेषज्ञतावार निःशुल्क चिकित्सा उपचार लेकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। राजकीय चिकित्सालय के अन्तर्गत जिला बागला चिकित्सालय में सामान्य चिकित्सा, सामान्य शल्य चिकित्सा, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला चिकित्सा, नवजात शिशुओं की चिकित्सा, नेत्र विशेषज्ञता, जिला महिला चिकित्सालय में सामान्य चिकित्सा, सामान्य शल्य चिकित्सा, नवजात शिशुओं की चिकित्सा, महिलाओं एवं प्रसूति रोगों का उपचार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद में हड्डी रोग विशेषज्ञता, सामान्य चिकित्सा, सामान्य शल्य चिकित्सा, महिलाओं एवं प्रसूति रोग से संबंधित रोगों का इलाज करा सकते हैं तथा सामान्य उपचार के लिए लाभार्थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहपऊ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सि0राऊ0,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महो एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान में संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते हैं।इस योजना के अंतर्गत जनपद में संबंध निजी चिकित्सालय के अंतर्गत सरस्वती हॉस्पिटल बेनीगंज हाथरस में हड्डी रोग विशेषज्ञता, महिला एवं प्रसूति रोगों का उपचार, श्री राम हॉस्पिटल सहपऊ, सादाबाद हाथरस में सामान्य चिकित्सा, सामान्य शल्य चिकित्सा, दंत रोगों का उपचार, महिला एवं प्रसूति रोग तथा एबीजी हॉस्पिटल बरसे हाथरस में हड्डी रोग विशेषज्ञ, सामान्य उपचार, सामान्य शल्य चिकित्सा, महिला एवं प्रसूति रोग, नवजात शिशुओं का उपचार नेत्र विशेषज्ञ से संबंधित रोगों का इलाज करा सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बृजेश राठौर, परियोजना निदेशक अश्वनी मिश्र, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0के0 अग्रवाल, समस्त एमओआईसी, आयुष्मान मित्र आदि उपस्थित रहे।

इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ

यह भी पढ़े : जब किसी इंसान की एकदम से मृत्यु होती है तो उसकी प्रक्रिया किस प्रकार होती है

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp