Visitors have accessed this post 483 times.

संजय दत्त की बॉयोपिक फिल्म ‘संजू’ को रिलीज होने में महज कुछ ही घंटे बचे हैं लेकिन इससे पहले ही फिल्म पर एक और आफत आ गई है. फिल्म के एक सीन पर आपत्ति के बाद अब दो डॉयलॉग को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है.

बता दें कि फिल्म में एक सीन है, जहां अनुष्का शर्मा संजय दत्त से पूछती हैं कि अपनी बीवी के अलावा तुम और कितनी लड़कियों के साथ सोए हो. तब संजय कहते हैं कि Prostitute को गिनूं या उनको अलग रखता हूं, 308 तक याद है, चलो आप सेफ्टी के लिए 350 लिख लो.

अब इस डॉयलॉग को महिला विरोधी बताते हुए एक्टिविस्ट गौरव गुलाटी ने एक्टर रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. राष्ट्रीय महिला आयोग को दी गई इस शिकायत में कहा गया है कि यह डॉयलॉग सेक्स वर्कर का अपमान करता है.

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘हमने शिकायत को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर को भेज दिया है और इस पर जरूरी कार्रवाई को कहा है.’

आपको बता दें कि इससे पहले भी फिल्म में एक सीन को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. फिल्म को जब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को दिखाया गया तो उन्होंने फिल्म से टॉयलेट वाले सीन को हटाने को कहा, आपने इस फिल्म के ट्रेलर में देखा होगा, जब रणबीर कपूर जेल में बंद होते हैं उस दौरान पास में स्थित टॉयलेट में ओवरफ्लो होने लगता है. CBFC ने इस सीन को कलात्मक वजहों के कारण फिल्म से हटाने के लिए कहा है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों सोशल एक्टिविस्ट पृथ्वी मास्क ने CBFC को इस सीन के लिए लेटर लिखा था और कहा था कि इस सीन को फिल्म से हटाया जाए. पृथ्वी ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा था, ‘मैं इस सीन को लेकर लगातार कानूनी सलाह ले रहा था. यह ठीक बात नहीं है कि लोगों को कुछ भी दिखाया जाए. मैं इस मुद्दे को लेकर शुरू से CBFC के संपर्क में था. इसलिए फिल्म से इसे काटने की बात को सीक्रेट रखा गया था. इस बात के लिए मुझे CBFC से ऑफिशियल साइन किया हुआ लेटर भी मिला है.’

Input ayush

यह भी देखे : बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर संजीव कुमार राजपूत से खास मुलाकात

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp