Visitors have accessed this post 350 times.
सासनी : गांव लहौर्रा में एक किसान ने जब अपने खेतों के लिए बिजली कनैक्शन लगाना चाहा तो दूसरे किसान ने अपने खेतों पर लगे विद्युत जोडा से उसे केबिल नहीं खींचने दी। जिसके परिणाम स्वरूप प्रशासनिक अफसरों को लाइन खिंचवाने जाना पडा।गांव लहौर्रा में विजेन्द्र सिंह पुत्र हरपाल ने अपने खेतों पर पानी की सुविधा के लिए विद्युत कनैक्शन कराया था। जिसके लिए विद्युत विभाग द्वारा स्टीमेट बनाने के बाद मंजूरी दे दी गई। जब विजेन्द्र का विद्युत सामान खेतों पर पहुंच गया तो उसके पडौसी किसान नाथूराम के पुत्रों ने विवाद पैदा कर दिया। और अपने नलकूप पर लगे ट्रांसफारमर से विद्युत केविल खींचने से मना कर दिया। इसकी शिकायत विजेन्द्र ने विद्युत विभाग तथा प्रशासनिक अफसरों से की तो प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गये। उधर विद्युत विभाग के एसडीओ नगेन्द्र सिंह, एलआई, जेई भी मौके पर पहुंच गये। विवाद बढ न जाए इसे देखते हुए तहसीलदार श्रीमती निधि भारद्वाज ने कोतवाली से मय फोर्स के एसआई विजेन्द्र सिंह को बुला लिया। यह देख किसान की बोलती बंद हो गई। वहीं तहसीलदार ने नाथूराम के पुत्रों को चकरोड मार्ग से खंबे अलग लगाने की हिदायत दी। चूंकि नाथूराम के पुत्र अपने नलकूप से किसानों को पानी बेचने का काम करता है इसे देखते हुए तहसीलदार ने एसडीओ को उक्त कनैक्शन को काॅमर्शियल करने के निर्देश दिए। समाचार लिखे जाने तक प्रशासनिक अफसर और पुलिस मौके पर मौजूद थे।
इनपुट :- आविद हुसैन
यह भी पढ़े : हाथरस के इस मॉल में मिलता है घर का सारा सामान भारी छूट पर
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp