Visitors have accessed this post 569 times.
हाथरस : भारत सरकार की राष्ट्रिय विज्ञान एवं प्रोघोगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की पहल पर सर्वहितकारी शिक्षा प्रसार समिति गोवर्धन, मथुरा के तत्वाधान में एस पी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यशाला चल रही हैं । जिसमें राष्ट्रीय स्तर के गणित प्रशिक्षक गुरमीत सिंह राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत ने गणित में प्रयोग होने वाले सिर्कल,क्वड्रीलतरल,परल्लेलोग्रम,रोह्म्बस,आदि को सरलतम विधि द्वारा प्रशिक्षित करते हुए गणित के थ्योरमस को समझाया। समिति के सचिव धर्मराज सिंह ने मुख्य अतिथी,विशिष्ट अतिथी,सभी प्रतिभागी आदि का स्वागत करते हुए कहा कि वह बहुत आभारी है की सभी प्रतिभागियो ने बड़ी ही विनम्रता पूर्वक और रुचि दिखाते हुए कार्यशाला मे तीनो दिन भाग लिया और सभी थ्योरमस और कांसेप्ट को बडे ध्यान से सुना और समझा।
कार्यशाला के अन्तिम दिन में जिला युवा अधिकारी सुश्री दिव्या शर्मा ने मुख्य अतिथी के रूप मे समापन समारोह मे पधारकर सभी प्रतिभागियो को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत ही अनोखा आयोजन है । ऐसे कार्यशालाएं आगे भी आयोजित होनी चाहिये। समिति की प्रबंधक ज्योति सिंह ने मुख्य अतिथी,विशिष्ट अतिथी,सभी प्रतिभागी, रिसोर्स व्यक्ति , समिति के वोलंटियर, आदि को धन्यवाद देते हुए कहा की वह उम्मीद करती हैं कि गणित की जटिल थ्योरम को समझने और समझाने के नये तरीके को जानकर सभी भाग लेने वाले प्रतिभागी उन्हें अपने विध्यार्थियो को बतायेंगे जिससे विध्यार्थियो की भीतर गणित का डर कम हो। कार्यशाला में मुख्य रूप से नम्रता सिंह, लोकेंद्र सिंह, कौशल सिंह आदि भी मौजूद रहे।
इनपुट :- ब्रजमोहम ठेनुआ
यह भी पढ़े : बनाया अपने रिश्ते को और भी मजबूत अपनाये यह तरीके
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp