hathras blood donesation camp

Visitors have accessed this post 567 times.

हाथरस : राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिवस को रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सरस्वती विद्या मंदिर टीका का नगला से बागला हॉस्पिटल तक एक रैली निकाली गई । जिसमें विद्यार्थियों ने हाथ में स्लोगन पट्टियां और तख्ती ले रखी थी ।जिन पर गांव गांव पर पहल करें रक्तदान में सहयोग करें, यदि करनी है मानव सेवा रक्तदान है उत्तम सेवा, रक्तदान सबसे बड़ा दान जो है एक पुण्य का काम, भगवान का दिया अल्प नहीं होता रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता । एनएसएस अधिकारी डॉक्टर देव प्रकाश यादव ने विद्यार्थी को उत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी या कोई रोग नहीं होता है । रक्तदान करने से कोलेस्ट्रोल नहीं बढ़ता । शरीर मे रक्त सही मात्रा मे बहता है,और रक्तदान से हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं । रक्तदान का उद्घाटन रघुकुल विवेक दुबे एवं एनएसएस अधिकारी डॉक्टर देव प्रकाश यादव ने किया रक्तदान 21 छात्र-छात्राओं ने किया जैसे तृप्ति कौशिक ,सलोनी, प्रियंका सागर, रितु चौधरी, आकाश प्रजापति,भारत सिंह,कुश कुशवाह, अभिषेक ,हरन मलिक, नेहा शर्मा,मोहन श्याम आदि ने किया। रैली में शामिल विशाल भारद्वाज सुनील,प्रियंका वर्मा ,वर्षा रानी, पवन कुमार , एनएसएस के समस्त विद्यार्थी और महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इनपुट : बृजमोहन ठेनुआ

यह भी पढ़े : जब किसी इंसान की एकदम से मृत्यु होती है तो उसकी प्रक्रिया किस प्रकार होती है

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp