Visitors have accessed this post 378 times.
सिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव अगसोली स्थित श्री कृष्णा महाविद्यालय के छात्रों ने विद्यालय प्रबंधक पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी अंजलि गंगवार को एक शिकायती पत्र सौपा है।
गांव अगसोली स्थित श्रीकृष्णा महाविद्यालय के छात्रों ने दिए गए शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि उन्होंने सत्र 2017 – 19 के लिए विद्यालय में डीएलएड (बी टीसी) में प्रवेश लिया। जिसकी सरकारी फीस प्रति वर्ष 41 हजार रुपए है। जिसके चलते छात्रों द्वारा दोनों वर्ष की फीस 82 हजार रुपए जमा कर दिए गए। बाद में विद्यालय प्रबंधक द्वारा छात्रों को गुमराह कर अवैध तरीके से 20 हजार रुपए एवं हाई स्कूल से स्नातक तक के सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा करा लिए । जब छात्रों की बीटीसी की अंकतालिका आई । जिनको लेने को छात्र विद्यालय प्रबंधक के पास पहुँचे। जहाँ प्रबंधक ने 20 हजार रुपए प्रति छात्र अतिरिक्त देने की मांग की। जब छात्रों ने रुपए देने से इंकार कर दिया तो विद्यालय प्रबंधक ने शैक्षिक प्रमाण पत्र पाने की धमकी दी और कहा कि तुम्हारा जीवन बर्बाद कर दूंगा। विद्यालय प्रबंधक के दुर्व्यवहार से छात्र बेहद परेशान है । छात्रों ने उपजिलाधिकारी से विद्यालय प्रबंध के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। शिकायत करने वालों में कौशल किशोर,अतुल कुमार ,अजीत कुमार ,ऋषि कुमार सिंह, पीयूष बिंदल आदि छात्र मौजूद थे।
input : अनूप शर्मा
यह भी देखे : जब किसी इंसान की एकदम से मृत्यु होती है तो उसकी प्रक्रिया किस प्रकार होती है
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp