Visitors have accessed this post 329 times.
सासनी : मंडलायुक्त गौरव दयाल एंव जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बुधवार की शाम आगरा अलीगढ राजामर्ग स्थित अजरोई मोड के सामने पराग डेयरी में बनी अस्थाई गौशाला का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। जिससे कर्मचारियो अधिकारियों में खलबली मच गई। निरीक्षण के दौरान खामियों को दूर करने के लिए निर्देश दिए।
मंडलायुक्त व डीएम ने पराग डेयरी में बनी अस्थाई गौशाला की व्यवस्थाओं को देखा जहां गौशाला में पसरी गंदगी को देखकर मंडलायुक्त एवं डीएम का पारा सातवें आसमान पर चढ गया। हालांकि गौशाला में चारे, पानी व्यवस्था दुरूस्त पाई गई। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने गौशाला में मौजूद गौवंश के गोबर आदि से बनाई जा रही कम्पोस्ट खाद के बारे में जानकारी ली। मंडलायुक्त ने कहा कि गौशाला में तैयार की जा रही कंपोस्ट खाद का अनुबंध के माध्यम से पैकिग आदि तैयार कराई जा तो रोजगार के अवसर बढ़ सकते है। उन्होंने गौशाला में अतिरिक्त टीन शैड बनवाने के निर्देश दिए उनके बारे में जानकारी की। बता दें कि वर्तमान में 951 गोवंश है, जिनमें 613 नर एवं 338 मादा है। इस दौरान सीडीओ आरबी भास्कर, डीपीआरओ बनबारी लाल, सीबीओ बीपी सिंह एसडीएम राजकुमार सिंह यादव, पर डॉ सौरभ गुप्ता, डॉ हीरालाल, ग्राम पंचायत अधिकारी कुलदीप सिंह व सत्यवीर सिंह मौजूद रहे। गोवंश सेवा में लगे कर्मचारियों अधिकारियों ने मंडलायुक्त को गायबछड़ा की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।
input : avid hussain