Visitors have accessed this post 539 times.

सासनी : गांव रघनियां में गत वर्ष दिसंबर में चार बच्चों के माता पिता की मौत के बाद तहसील परिसर में लगे डीएम दिवस के दौरान सहायता मांगने आए बच्चों पर जब पुलिस कप्तान विनीत जैसवाल की नजर पडी तो बच्चों को हाल देखा नहीं गया। एसएचओ गौरव सक्सैना को आदेश देकर बच्चों के लिए आनन-फानन में कपडों से लेकर खाने पीने के सामान की व्यवस्था कराई। बता दें कि गत वर्ष 8 दिसंबर 2020 को अरविंद एवं उसकी पत्नी प्रीती की अचानक मौत हो गई। दंपत्ति की मौत के बाद वैष्णवी (6)अरुण (13) कक्षा श्लोक (11) वर्ष रोहित (9) साल (3) चारों बच्चों पर मानो पडहाड टूट पडा। बच्चों को असहाय देखते हुए गां वके ही कालीचरन ने उन्हें पालने की जिम्मेदारी ले ली। थोडे ही समय में कालीचरण की हिम्मत जबाव देने लगी। बेरोजगार साठ वर्षीय कालीचरण मंगलवार को अपने कारोबार हेतु मदद लेने के लिए चारों अनाथ बच्चों सहित डीएम दिवस में जा पहुंचा। जहां इन बच्चों पर पुलिस कप्तान श्री जैसवाल की नजर पडी। कप्तान से भी बच्चों का हाल नहीं देखा गया। बच्चों की हालत को देखकर उनका दिल भर आया और फौरन एसएचओ गौरव सक्सैना को बच्चों के लिए कपडे, तथा खाने पीने का सामान दिलवाया। कप्तान की दरियादिली देखकर बच्चों में खुशी छा गई। उधर कालीचरन को भी डीएम ने रोजगार देने का आश्वासन दिया।

     input : avid hushen

यह भी पढ़े :  हाथरस के रेस्टोरेंट के खाने के क्यों लोग है। दीवाने

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp