Visitors have accessed this post 413 times.
सासनी : गांव सहजपुरा में दबग स्कूल के निकट की जमीन हथियाने का प्रयास कर रहे है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की है।मगलवार को तहसील दिवस में दी शिकायत में ग्रामीणों ने कहा है कि गांव में गाटा संख्या- 60, 62 में पंचायतघर का नाम अंकित है, उसके निकट गाटा संख्या- 59 कन्या पाठशाला के नाम से अंकित है, तथा गाटा संख्या- 59 में रकबा 0. 100 है0 भूमि थी। जिसमें राजकीय हाईस्कूल का निर्माण हो चुका है स्कूल के सामने पंचायत घर की जमीन है, पंचायतघर की जमीन पर पूर्व से ही मंदिर बना हुआ है। अग इसमें पंचायत घर का निर्माण किया जाता है तो स्कूल के सामने का पूरा मैदान घिर जाएगा। तथा स्कूल आबादी के बीच काफी घना हो जाएगा। ग्रामीणों ने कहा है कि गाटा संख्या 223 रकबा 0.077 है0 पर उत्तर प्रदेश राज्यपाल द्वारा पंचायत माध्यम प्रधान श्रीमती नारायनी देवी के हम में अंकित है, गाटा संख्या- 223 मि0 रकबा 0.077 है0 सडक के किनारे स्थित है, जो मौके पर खाली है, इसी नंबर में गांव की खुली बैठक कर पंचायत घर बनाने का प्रस्ताव आम सहमति से किया गया। मगर कुछ असमाजिक तत्व स्कूल के सहरो गाटा संख्या- 60, 62 में बनवाना चाहते है। जो गलत है, ग्रामीणों ने सही कार्रवाई कर पंचायतघर का उसकी जगह पर ही निर्माण कराने की मांग की है। शिकायत करने वालों में पूरन सिंह, सतीश कुमार, चंद्रप्रकाश, नरेन्द्र कुामर, किशनलाल गुप्ता, राजू खां, गिरीश कुासमर, गौरी शंकर, रवि कुमार, शशि कुमार, अमर सिंह, बच्चू सिंह, प्रेमशंकर, वीरपाल सिंह, श्यामवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, सत्यप्रकाश, आदि ग्रामीण मौजूद थे।
input : avid hushean
यह भी पढ़े : हाथरस के रेस्टोरेंट के खाने के क्यों लोग है। दीवाने
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp