Visitors have accessed this post 570 times.
सासनी : एसपी हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा जिला अमरोहा में हिस्ट्रीशीटर से हुई पुलिस मुठभेड में कर्तव्य की वेदी पर कुर्बान होने वाले शहीद आरक्षी हर्ष चैधरी की द्धितीय पुण्य तिथि के मौके पर उसके पैतृक गांव सठ्यिा में शहीद की प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
बता दें कि अमर शहीद हर्ष चैधरी दो वर्ष पूर्व आज के ही दिन शौर्य, साहस और वीरता का परिचय देते हुये एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शिवकुमार उर्फ शिविया पुत्र मंगला निवासी इन्दरपुर थाना बछरायूँ जनपद अमरोहा को मुठभेड के दौरान मार गिराया था । हर्ष चैधरी हिस्ट्री शीटर को जिंदा पकडना चाहता था। मगर जैसे ही हर्ष ने एचएस को पकडना चाहा वैसे ही बदमाश ने गोली चला दी। गोली लगने के बाद भी हर्ष ने बदमाश को वहीं ढेर कर दिया। जिससे हर्ष ने अपने शौर्य और बलिदान से पुलिस का सीना गर्व से चैडा कर दिया। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शिवऔतार के विरुद्ध जनपद अमरोहा एवं बिजनौर में संगीन धाराओं में करीब दो दर्जन मुकदमें पंजीकृत थे। एसपी ने बताया कि ऐसे माता-पिता धन्य है जिन्होने हर्ष चैधरी जैसे जावांज वीर सपूत को जन्म दिया। एसपी द्वारा शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान शहीद के पिता श्री प्रेम सिंह व माता श्रीमती मंजू सिंह व पत्नी श्रीमती अनामिका सहित ग्राम के सभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे ।
input : avid hussain
यह भी पढ़े : क्या आपने देखी है मिठाइयों की इतनी वैरायटी
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp