Visitors have accessed this post 450 times.
हाथरस : मालदीप के शिक्षा मंत्री अब्दुल रशीद अहमद एवं शिक्षा निर्देशक मेरियम रसीद 5 दिन के भारत दौरे पर आई है वही शिक्षा मंत्री ने दिल्ली के एक स्कूल के कार्यक्रम को संबोधित किया और उस प्रोग्राम में भारत के ऐसे 200 स्कूल हैं जो 5 स्टार रेटिंग कैटेगरी में आते हैं हाथरस में सिर्फ एक दून पब्लिक स्कूल है जो 5 स्टार रेटिंग में आया है नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत जितने भी मापदंड हैं उनको फॉलो करता है दून पब्लिक स्कूल इस कोरोना काल में जो ऑनलाइन क्लासेस सुचारू रूप से संपन्न हुआ ऐसे कुछ मापदंडों पैरामीटर्स के मुताबिक इस स्कूल को नवाजा गया है और आज भारत में मालदीव के शिक्षा मंत्री उन स्कूलों को विजिट करेंगे कल उन्होंने दिल्ली में एक स्कूल को विजिट किया था और आज दून पब्लिक स्कूल में बच्चों को संबोधित किया है
वही मालदीप के शिक्षा मंत्री अब्दुल रशीद अहमद ने कहा मैं अत्यंत खुश हूं हाथरस के दून पब्लिक स्कूल आकर बहुत अच्छा है यहां का स्टाफ यहां के बच्चों में बहुत गुड हैं यहां के बच्चों की कला में गतिविधियां उत्साहजनक हैं आज की प्रदर्शनी देखकर लगता है कि बच्चों में प्रतिभा है
वही भारत और मालदीव के रिश्ते के बारे में शिक्षा मंत्री ने बताया कि भारत और मालदीव बड़े अच्छे मित्र हैं हमारे घनिष्ठ संबंध हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत से हमारी घनिष्ठ मित्रता है दोनों देशों में संस्कृत भिन्नता है जैसे की धार्मिक गतिविधियां और मालदीप के लोग भारतीय हिंदी चैनलों को भी देखते हैं मालदीप की महिलाएं हिंदी समझती हैं ।
INPUT – Buero Report
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp