Visitors have accessed this post 355 times.

सासनी : कोतवाली परिसर में 72वां गणतंत्र दिवस बडे ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कोतवाली को दुल्हन की तरह सजाया गया। वहीं एसएचओ गौरव सक्सेना ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को अपने कर्तव्य परायणता तथा ईमानदारी के साथ अपने पद गरिमा और गोपनियता के प्रति शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों तथा नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देशहित में कार्य करने का आह्वान किया। एसएचओ ने कहा कि कानून का पालन कराना पुलिस का धर्म है। पुलिस समाज में लोगों की सहायता के लिए होती है। समाज के लोगों को भी पुलिस मदद करनी चाहिए। अगर कोई कानून का उल्लंघन करता है। तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पुलिस ने अपना अहम रोल निभाते हुए लोगों को कोविड के प्रति जागरूक भी किया। साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान कोतवाली के सभी पुलिसकर्मी एवं एसआई मौजूद रहे।

इनपुट :- आविद हुसैन

यह भी पढ़े :क्या आपने देखी है मिठाइयों की इतनी वैरायटी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp