Visitors have accessed this post 537 times.
सासनी : कस्बा में सासनी-नानऊ रोड स्थित सासनी विज्ञान क्लब कार्रालय पर क्लब के बैनरतले यूट्यूब चैनल के माध्यम से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी का अयोजन किया गाय। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इतवार को आयोजित संगोष्ठी में मंच संचालन सासनी विज्ञान क्लब समन्वयक डा. पुष्पेन्द्र सिंह एवं सह समन्वयक डा. सतना द्वारा किया गया। संगोष्ठी में अयोजित प्रतियोगिता की थीम बेटी है तो कल है रखी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. गीता यादवेन्दु एसोसिएट प्रोफेसर इतिहास विभाग आगरा कॉलेज आगरा एवं शांति फाउंडेशन गोण्डा की अध्यक्ष पिंकी देवी रहीं । कार्यक्रम के संयोजक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह ने कविता बेटियाँ हमारी के माध्यम से बेटियों के बारे में बताया कि बेटियाँ हमारी माला के मोतियों जैसी गले के हार जैसी बेटियां। दरवाजे के बंदनवार जैसी बेटियां।। मुख्य अतिथि डॉ. गीता यादवेन्दु ने अपनी कविता के द्वारा समाज को संदेश दिया कि फूलों सी नाजुक नहीं हैं, वज्र सी कठोर हैं, घर-परिवार संभाल रहीं देश का परचम भी लहरा रहीं बेटियां। बेटियों को अब देशवासियों छोड़ दो समझना कि कमजोर हैं बेटियां।। डॉ सतना द्वारा प्रतिभागियों को जीवन में बेटियों के महत्व की विस्तृत जानकारी दी । ऑनलाइन भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता की प्रतिभागी ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल की छात्राएं शीतल सिंह एवं शिवानी सिंह को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अन्य समस्त प्रतिभागियों प्रतीक्षा छत्तीसगढ़, पिंटू सिंघरखिया गुजरात, विमर्श शुक्ला भोपाल, एस लक्षन, एस रुद्दीदा, के एन देवप्रताप तमिलनाडु, छाया पांचाल महाराष्ट्र, अभिमन्यु भारती मऊ, सयूब दिल्ली, सान्वी वशिष्ट, मान्यता दुबे, दृष्टि सिंह, मान सिंह एटा, अंजलि विश्वकर्मा आजमगढ़, नेहा, शयुब, अंश कुमार, मुनेश कुमार अलीगढ़ी दिल्ली, आयशा, शिफा, मन्नत, सिमरन हापुड़, चंचल शर्मा, तेजस्व यादवेन्दु आगरा, गया राम धुर्व, अंशिका, शिवानी, भुवनेश प्रताप सिंह, सेजल गौतम, आदित्य प्रताप सिंह, अदिति सिंह हाथरस मारुति शर्मा, निर्मला सांडिल्य, नीलम कश्यप छत्तीसगढ़ आदि को डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टेक्निकल सहयोग आदित्य प्रताप सिंह का रहा। इस दौरान सेवानिवृत लोकल इंटेलीजेंस यूनिट संबइंस्पेक्टर लख्मी सिंह, सुशीला देवी, रणजीत सिंह, रामनरेश शास्त्री, सुरेश चंद्र आदि का विशेष सहयोग रहा।
यह भी पढ़े : हाथरस में इस जगह मिलता है सबसे सस्ता घरेलू सामान
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp