Visitors have accessed this post 498 times.
मुरसान : मुरसान क्षेत्र के गांव बगुली में चल रही श्रीमद भागवत कथा में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं । भागवत कथा पंडित शंकर नारायण महाराज के शब्दों में मानो साक्षात कृष्ण भक्ति की रसधारा तलहटी में बह रही है पंडित शंकर नारायण महाराज ने कहा कि मनुष्य को हमेशा सदकर्मों के साथ रहना चाहिए।
जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार बढ़ते हैं तो भगवान अवतार लेकर आते हैं। कंस के अत्याचारों के बोझ से दब रही पृथ्वी के बोझ को कम करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया। आज भागवत कथा में रुकमणी जी की शादी की कथा सुनाई गई । इस दौरान भक्तो ने भागवत कथा सुनने के लिए बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । भागवत कथा के समापन के बाद 25 जनवरी को गांव बगुली में भण्डारे का आयोजन होगा ।
इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ
यह भी पढ़े : हाथरस : सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती मनाई गई
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp