Visitors have accessed this post 385 times.
सिकंदराराऊ (हाथरस) : भारतीय किसान संगठन की एक बैठक सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के गांव सुजवालपुर में की गयी आयोजित । जिसमें पूर्व सांसद ,पूर्व विधायक , पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष व पूर्व स्वतंत्रता सेनानी रहे नवाब सिंह चौहान के वयोवृद्ध पुत्र योगेंद्र चौहान के साथ जवां थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मियों द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी व मारपीट के विरोध में जवां थानाध्यक्ष को हटाए जाने की मांग को लेकर पिछली 8 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष निशान्त चौहान के विरुद्ध सदयन्त्र के तहत लिखाये गए मुकद्दमे के विरोध में एक बैठक आहुति की गई।निसमें भारतीय किसान संगठन के जिला महासचिव अतिन पुंढीर उर्फ रामू ने कहा कि निशान्त चौहान राष्ट्रवादी ने सदैव सर्व समाज की आवाज उठाई है जो पिछले 10 दिन से पूर्व स्वतंत्रता सेनानी नवाब सिंह चौहान के परिवार को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलनरत है धरना खत्म करने को तथाकथित लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था जब निर्भीक होकर दवाब नही माना तो विरोधियों द्वारा बौखला कर हमारे लोकप्रिय जिला अध्यक्ष निशान्त चौहान का सदयन्त्र के तहत एक युवक द्वारा ऑडियो वायरल किया गया जिसमें जातिवाद का आरोप लगा कर एफआइआर दर्ज की गई है। जो पूरी तरह बेबुनियाद है श्री पुंढीर ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा पूर्व सांसद व पूर्व स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को न्याय देने की बजह उनके लिए न्याय की मांग कर रहे निशान्त चौहान पर सुनुयोजिय तरीके से मुकद्दमा लिख कर उस पीड़ित परिवार की आवाज को दवाने का काम किया जा रहा है।तहसील अध्यक्ष शिवम वघेल ने कहा कि निशान्त चौहान के साथ पूरा संगठन व सर्व समाज के लोग है उनके साथ कुछ भी गलत किया गया तो पूरे जिले भर में आंदोलन किया जाएगा। बैठक में पंकज पुंढीर,संदीप पुंढीर,संदीप चौहान, सौरव पुंढीर,संस्कार पुंढीर,अन्नू तोमर,निशान्त पुंढीर,विजय वघेल,आदि लोग उपस्थित रहे।
इनपुट : राजदीप तोमर
यह भी देखे : हाथरस के इस मॉल में मिलता है घर का सारा सामान भारी छूट पर
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp