Visitors have accessed this post 411 times.
सासनी : हड्यिों में गलन पैदा करने वाली ठंड ने इतवार को सारे रिकार्ड तोड दिए। जिसके चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। हालांकि इतवार होने के कारण अधितर लोगों का समय रजाईयों मंे ही निकला। वहीं कामकाजी लोग अपने काम में जुट गये।
इतवार का दिन काफी ठंडा रहा। जिसे लेकर लोगों में जब ठिठुरन अधिक बढी तो चेयरमैन लालता प्रसाद ने बस स्टेंड, गांधी चैक, अयोध्या चैक, पीपलवाला मंदिर गली, पथवारी मंदिर, विष्णुपुरी, पल्टन कस्साबान, मोहल्ला जाटवान, किशनपुरी, पारस टाकीज कोतवाली चैराहा आदि जगहों पर अलाव जलवाकर लोगों को ठंड से राहत दिलाने का प्रयास किया। वही रैनवसेरा के भी दरवाजे खोल दिए गये। जिससे कोई मुसाफिर उसमंे आकर ठहर सके। अलाव जलाने के लिए चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर के साथ सभी बार्डों के मेंबर्स एवं लिपिक नरेन्द्र रावत, दीपेश, अमरदीप, आदि नगरपंचायत के कर्मचारी मौजूद थे।
input : avid hussain
यह भी देखे : भारत की सबसे खतरनाक दो नदियां
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp