Visitors have accessed this post 538 times.
हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में सात दिवसीय चलाए जा रहे ऑपरेशन “साइबर कवच” अभियान के अन्तर्गत साइबर अपराध से बचाव हेतु प्रचार प्रसार के लिये सुश्री रुचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस द्वारा श्री सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल हाथरस में वर्कशाप का आयोजन किया गया । वर्कशॉप में स्कूल के छात्र-छात्रा व स्कूल के स्टाफ सहित कुल 200 बच्चे व स्टाफ मौजूद रहे । जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को “साइबर कवच” अभियान के उद्देश्य के बारे में अवगत कराते हुये बताया कि तकनीकी के विकास के चलते अपराधी भी अपराध करने के नये-नये तरीके इजाद कर रहे है । आजकल प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल व इण्टरनेट बैकिंग का प्रयोग कर रहा है । इंटरनेट के प्रयोग किये जाने से जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं । इसको दृष्टिगत रखते हुए ही जनपद हाथरस में आमजन को साइबर अपराध से बचाव एवं इससे निपटने के लिये बरती जाने वाली सावधानियां के प्रचार प्रसार हेतु जनपद में ऑपरेशन ” साइबर कवच” अभियान की शुरूआत की गई है । इसी दौरान क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा तकनीकी के बढते प्रभाव के चलते इंटरनेट के सुरक्षित प्रयोग के बारे मे बताया गया तथा एटीएम बूथ में एटीएम कार्ड के सुरक्षित प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई तथा यह भी बताया गया कि जब भी आप एटीएम बूथ के अन्दर ट्रांसजेक्सन करे तो यह सुनिश्चित कर लें की कोई अनजान व्यक्ति उपस्थित न हो। तथा ट्रांसजेक्सन करते समय एटीएम पिन को छुपाकर अंकित करे, जिससे आपका साइबर अपराध से बचाव हो सके । किसी भी ऐप को मोबाईल फोन में इन्सटॉल करते समय टर्म और कंडीशन का भली-भांति अवलोकन कर ले क्योकि ऐप इन्सटोलेशन के वक्त ऐप द्वारा आपका निजी डेटा प्रयोग किया जाता है। जो साइबर स्पेस मे चला जाता है, जिसका साइबर अपराधी द्वारा दुरूपयोग किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर जब आप ऐप का इस्तेमाल करते है तो यह ऐप आपकी फोन डायरेक्टरी को इस्तेमाल करती है। जिससे आपके फोन के मोबाईल नम्बर साइबर स्पेस में उपलब्ध हो जाते है। इसी दौरान क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा बताया कि अक्सर आपके ई-मेल पर वित्तीय संस्थाओं के नाम से मिला जुला नाम का फर्जी लिंक बनाकर मेल किया जाता है तथा आपकों केवाईसी डिटेल पूर्ण करने के लिये कहा जाता जिससे आपकी वित्तीय जानकारी साइबर अपराधी जानकर आपको ऑनलाईन फ्रॉड का शिकार बना लेते है। किसी भी लिंक को खोलने से पूर्व उसकी विश्वसनीयता का सत्यापन अवश्य कर ले। इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया गया कि साइबर अपराध पैन इण्डिया स्तर पर फैला हुआ है, जिसपर जानकारी के आधार पर ही रोकथाम की जा सकती है तथा स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को साइबर अपराध से बचाव हेतु दी गई जानकारीयों को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया । इसी दौरान वर्कशॉप में स्कूल के छात्र-छात्राओ एवं स्कलू के स्टाफ को पोस्टर व पैम्फलेट्स वितरित किये गये एवं साइबर बचाव से सम्बन्धित बुकलेट भी उपलब्ध करायी गयी ।
इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ
यह भी पढ़े : हाथरस : पुलिस द्वारा देशी शराब तस्कर गिरफ्तार
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp