Visitors have accessed this post 468 times.

सादाबाद : आखिर करोना कि वैक्सीन लगने का समय आ ही गया, आज के दिन यानी 16 दिसंबर करोना की वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों, हेल्थ वर्कर्स को लगाई जा रही है, बात किए जाए करोना कि मरीजों की तो सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों ने ही करोना के पेशेंट को इन्होंने ने है फेस किया था, और वो दौर बहुत ही मुश्किल का दौर रहा। आज के दिन कारोना की वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों या हेल्थ वर्कर्स को लगाई जा रही है, और यह वह स्वास्थ्य कर्मी है जिन्होंने करोना काल में करोना कोराना वॉरियर की भूमिका निभाया थी, आपको बता दें कि सबसे पहले सफाई कर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों को यह वैक्सीन कि डोज दी जाती है, वैक्सीन की डोज लगने के बाद डोज लगे हुए व्यक्ति को आधा घंटा के लिए डॉक्टर्स कि ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा, कहीं कोई परेशानी ना हो इसके चलते यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है आज फिलहाल 110 डोजे हेल्थ वर्करों को लगाई जा रही हैं, आपको बता दें कि जो लोग वैक्सीन को हेल्थ वर्कर्स के लगा रहे हैं उनको पहले ट्रेनिंग दी गई है।आप इस हेल्थ वर्कर को देख रहे हैं इनका नाम है रानी है, इस सादाबाद के सरकारी अस्पताल में करीब 18 साल से काम कर रही हैं, जब करोना का दौर शुरू हुआ तब भी इसी हॉस्पिटल में पूरे कार्य को संभालती रही, इस दौर में उनको बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जब कारॉना के मरीज अस्पताल आते थे तो उनके बीच में रहती थी उनके गंदे गलत मास्क, कपड़े वगैरह यह उठा कर डस्टबीन में रखती थी, रानी को उस समय बहुत डर लगा रहता था आज हमने रानी से पूछा तो उन्होंने बताया कि जब कारोना का समय आया था तो हमको घर में अपने बच्चों से मिलने के लिए भी सोचना पड़ता था, और हम अपने बच्चों से नहीं मिल पाते थे, मरीजों के बीच में रहकर भी इन्होंने बहुत सारी समस्या का सामना किया वही रानी यह भी कह रही है, कि आज उन्हें इस दवा का टीका लगाया जाएगा इस बात की उन्हें खुशी है कि उन्हें आगे करोना जैसी बीमारी से बचने के लिए इस टीके सार्थक साबित हो। आपको बता दें कि यह वैक्सीन कोल्ड चैन में 2 से 8 डिग्री टेंपरेचर परखने का प्रावधान है, वैक्सीन की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद है, आज जब वैक्सीन लगाई जा रही हैं तो इस मौके पर पुलिस प्रशासन और डॉक्टरों की टीम मौजूद हैं। एक विशेष बात यह भी रही के अस्पताल के अंदर में जो टीकाकरण चल रहा है उसमें पता नहीं लग पा रहा है कि जो टीकाकरण हो रहा है वह वाकई में उन लोगों को टीका लगाया जा रहा है या नहीं, मीडिया की टीकाकरण स्थल पर जाने से पूरी तरह मना कर दिया

इनपुट :- रंजीत कुमार

यह भी पढ़े :भारत की सबसे खतरनाक दो नदियां

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp