Visitors have accessed this post 401 times.

हसायन : जिलाधिकारी रमेश रंजन के द्वारा विकासखंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के गांवों में चल रहे मनरेगा के कार्यो के अलावा गौशाला व ईशन नदी का निरीक्षण किए जाने से अधिकारियों व कर्मचारियों में हडकंप मच गया।जिलाधिकारी ने जब कुछ गांवों में जाते समय सड़क पर गंदगी का अंबार लगा देखा। तो अधीनस्थ अधिकारियों को गंदगी व जलभराव की निकासी के निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी रमेश रंजन के द्वारा कस्बा के नगला पार में दस हेक्टेयर भूमि पर तालाब का निर्माण कराए जाने के लिए निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नगला ब्राह्ममण की गौशाला का निरीक्षण करते हुए चारा पानी व दाने की नियमित व्यवस्था के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ईशन नदी के पांइट भी चैक किए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ आरबी भास्कर, डीपीआरओ बनवारी सिंह, पीडी एके मिश्र, एसडीएम विजय शर्मा, खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा, एपीओ मनरेगा धीरज दीक्षित, जेईएम आई डालचन्द्र, प्रभागीय वनाधिकारी के अलावा अन्य विभागों के साथ ब्लाकों के अधिकारी भी मौजूद थे।

INPUT – यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp